Hindi Top Latest Status [500+] For 2022 - हिंदी टॉप स्टेटस

 हेलो दोस्तों आज के दौर में लोगो हिंदी स्टेटस को बहुत उसे करते है व्हाट्सप्प हो या फेसबुक स्टेटस लगाना तो बनता ह।  तो इसी लिए हमने आपके लिए इस पोस्ट में लेटेस्ट हिंदी स्टेटस को इमेजेज के साथ पोस्ट किया है 

Hindi Latest Status Top Collection 2022


Hindi Top Status


कभी कभी एक गलती से, एक दिल

एक उम्मीद, एक ख्वाब

एक भरोसा, एक रिश्ता,

सब कुछ टूट जाता है।

Hindi Top Status

कभी कभी एक गलती सेएक दिल

एक उम्मीदएक ख्वाब

एक भरोसाएक रिश्ता,

सब कुछ टूट जाता है।

Hindi Top Status


अकेले रहने का कुछ अपना ही सुकून है

ना किसी के आने की खुशी ना किसी के जाने का गम।

कुछ लोग ज़ाहिर नही करते, लेकिनपरवाह बहुत करते हैं।

Hindi Top Status



वो
_पागल मुझे कहती है तूआवाराहै 

इस लिए कुवारा है, मैंने कहा.. 

अगर में कुवारा__होता तो तुम्हारी_सहेलियों का 

गुजाराना होता..

Hindi Top Status


Attitude मेरा हिट है

हां थोडा सा इंग्लिश में वीक है,

विदेश जाने की तैयारी है

परतेरी होने वाली भाभी ने बोला

ओये हीरोतू इंडिया में ही ठीक है


जिन लोगो ने दर्द को बहुत सहा है,

वो कभी दूसरों की दर्द की वजह नही बनते हैं।


हमने इस जिंदगी से कुछ भी नही चाहा एक तुम्हारे सिवा

और जिंदगी ने भी हमे सब कुछ दिया बस एक तुम्हारे सिवा।


मोहब्बत तो बहुत छोटा सा लफ्ज़ है,
हमारी तो जान बसी है तेरे
अंदर।


गलतियां तो हजारों माफ़ कर देते है हम,
लेकिन वेबफाई एक भी नही।

यह भी पढ़े  ; Attitude hindi status

hindi top status


जिंदगी जीने के दो ही रास्ते होतें हैं,
एक उन्हें भूल जाओ जिन्हें तुम माफ़ नही कर सकते,
और दूसरा वो जिन्हें माफ़ नही कर सकते तो उन्हें भूल जाओ।


इंसान को दो बाते अपनों से दूर कर देती हैं,

एक तो इंसान का अहम,

और दूसरा इंसान का वहम।


बात दिल के अल्फाज़ो की होती है,
वरना प्यार तो सात फेरों के बाद भी नही होता है।


कुछ बातें ऐसी होती हैं,
जिन्हें समझने के लिये दिल चाहिये,
वो भी जो पहले से ही टुटा
हो।


जिन लोगो को सबकी फ़िक्र होती है ,

अक्सर उन्ही लोगो की कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है।

Hindi Top Status


आजकल मोहब्बत पर अमीरों ने कब्जा जमा रखा है

,अगर गरीब होते तो दिल तो अपना भी वेमिसाल था।


अक्सर वो लोग वक्त की तरह बदल जातें है,

जिनको हम हद से ज्यादा वक्त दे देते हों।


वो लोग अंदर से बहुत मजबूत होते हैं,

जो लोग अकेले में रोया करते हैं।


वो तो अपनी एक आदत भी बदल सके,

और हमने उनके लिए सारी जिंदगी बदल दी।


हम उनसे दूर हुए अपनी मोहब्बत का एहसास दिलाने के लिए

हमे क्या पता था उन्हें हमारे बिना जीना गया।


इस दुनिया में जाने कितने तुझ जैसे,

लेकिन हमे तू चाहिये तेरे जैसे नही।

Hindi top Status


हमने मीठे लोगो से मिलकर देखा है,

कड़वे लोग अक्सर सच्चे होतें हैं।


अब हम सोचते हैं की हम खुद से माफ़ी मांग लें,
क्योंकि हमने खुद का बहुत दिल दुखाया है।


किसी के भी दिल तोड़ने का मतलब यह होता है,
किसी का बिना वजह कत्ल कर दिया।

 

हमे जाने कैसी नजर लगी है इस जमाने की,

अब वजह ही नही मिल रही है मुस्कुराने की।


खेल चाहे जिंदगी का हो या हो ताश का,

अपना इक्का तभी निकालना चाहिये,

जब सामने बाला बादशाह हो।


हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से मजबूर हैं,

तोड़ने बाले को भी महकने की सजा देते हैं।

Hindi top Status

 

जिनकी सोच छोटी होती है वही लोग बुराई किया करते हैं,

बड़ी सोच बाले तो माफ़ किया करते हैं।

हम तो वक्त और हालात के साथ अपने शौक बदलतें है,दोस्त नही।


हम तो अपना हाथ उस जगह बढ़ातें हैं,
जहाँ जान से ज्यादा जुबान की कीमत लगती
हो।

 

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.

 

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं

मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.

 

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,

की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

 

लूट लेते हैं अपने ही

वरना गैरों को कहा पता,

इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.

 

hindi status

दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.

खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख

तू भी एक सिकंदर हैं.

 

अजीब दस्तूर है ज़माने का,

अच्छी यादें पेनड्राइव में

और बुरी यादें दिल में रखते है.!

 

जिंदगी में आप कितनी बार हारे

ये कोई मायने नहीं रखता

क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

 

ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,

जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,

डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,

लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.

 

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा

जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा

ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी

इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.

 

 

 जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,

उस काम को करने में हैं,

जिसे लोग कहते हैं.

तुम नहीं कर सकते

यह भी पढ़े  ; Latest Hindi Status 2022

hindi status 2022

 

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,

तो आप समझ लेना की

आप सही राह पर हैं.

 

जीवन में गिरना भी अच्छा है

औकात का पता चलता है

बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को

तो अपनों का पता चलता है.

 

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,

जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी

हैसियत के गुण गाते हैं.

 

दुनिया की कोई परेशानी

आपके साहस से बड़ी नहीं है.



Hindi Attitude Status 


hindi attitude status


बाप के सामने अय्याशी

और हमारे सामने बदमाशी

बेटा भूल कर भी मत करना.


तुम जलते रहोगे आग की तरह,

और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह.


हमारा नाम इतना भी कमजोर नहीं है कि,

दो चार दुश्मनों की आवाज़ से बदनाम हो जाए.


खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं

पर दहशत हमेशा शेर की रहती है.


वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के,

समझ नहीं आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ.


बिगड तो मैं उसी दिन गया था

जिस दिन पैदा होते ही नर्स ने kiss करके कहा था.

Cute Boy.

hindi latest status


अपनी औकात में रहना सीख बेटा.

वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,

वो श्मशान में भटकते है.


शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,

तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे.


देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए.

धक-धक तो Royal Enfield भी करता है !


में कोई छोटी सी कहानी नहीं था,

बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुमने.


मत कोशिश करो

हमारे जैसा बनने की

शेर पैदा होते हैं

बनाये नहीं जाते.


हम Single लोग हैं साहब,

हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं.

top hindi status


कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के,

ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया.


बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,

जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता.


लोग कुछ भी कहे, हम वही करेंगे जो हमे अच्छा लगे,

क्योंकी वो वो है और हम हम है.


अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है,

जिसे देखते ही लोगों की फट जाती हैं.


बादशाह नही टाइगर हु मैं

इसलिए लोग इज्जत से नहीं

मेरी इजाजत से मिलते हैं.


मज़बूत रिश्ते और कड़क चाय,

धीरे धीरे बनते है.

latest hindi status


बेटा Game बहुत अच्छा खेला तूने,

लेकिन बंदा गलत चुन लिया.


कमाल करते है हमसे जलन रखने वाले,

महफ़िलें खुद की सजाते है

और चर्चे हमारे करते है.


सही को सही और गलत को गलत

कहने की हिम्मत रखता हूँ.

इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ.


मत उलझो हमसे,

हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को,

तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें.


अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है.

top hindi status


शेर को जगाना और हमे सुलाना किसी के बस की बात नहीं,
हम वहां खड़े होते हैं जहा मैटर बड़े होते हैं..!!


औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते हैं साले घर से उठाने की..!!


बादशाह नही, टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्ज़त से नही, मेरी इजाज़त से मिलते है..!!


औकात की बात मत कर ‪ऐ दोस्त,
लोग तेरी ‪बंदूक से ज्यादा मेरी मूँछ से डरते है..!!


हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं,
खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है..!!


दुश्मन से क्या डरना,
शेर हूँ दुश्मन होना जायज़ है..!!


हम बात ख़त्म नहीं करते कहानी ख़त्म करते हैं..!!


Top Hindi Status 


best status hindi


शेर के पाव में अगर काटा चुभ जाये,
इसका ये मतलब नही की कुत्ते राज्य करेंगे..!!


नाम तो हर किसी का चल सकता है,
बस चलाने का दम होना चाहिये..!!


हम तो पहले से बिगडे हुऐ है,
हमारा कोई क्या बिगाड लेगा..!!


हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,
बल्कि खुद के जीगर पे जीते हैं..!!


Attitude तो बचपन से है,

जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल मैंने किसी से बात नही की..!!

new status hindi



वक्त ने फसाया है, लेकिन मैं परेशान नही हूँ,

हालातों से हार जाऊँ, मैं वो इंसान नही हूँ..!!


आज भी हम हारी हुई बाज़ी खेलना पसन्द करते हैं,

क्योंकि हम अपनी किस्मत से ज़्यादा खुद पर भरोसा करते हैं..!!


इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए।

Also Read:








Post a Comment

0 Comments